New Update
भारत इस समय अभूतपूर्व बिजली संकट के मुहाने पर खड़ा है। वजह है कोयले की कमी। कोयले से चलने वाले देश के कुल 135 पावर प्लांट्स में से आधे से ज्यादा के पास महज 2 से 4 दिनों का ही कोल स्टॉक बचा है। देश में जहां 70 फीसदी बिजली का उत्पादन कोयले से होता हो, वहां इस संकट का सीधा मतलब है बिजली गुल होने का खतरा। वह भी ऐसे वक्त में जब त्योहारी सीजन शुरू है, जब बिजली की डिमांड बढ़ जाती है। औद्योगिक और घरेलू बिजली खपत दोनों पीक लेवल पर होते हैं। आइये जानते हैं यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत में क्या है स्थिति?#PowerCrisisInIndia #coalshortage #powercrisis
Advertisment