30 जनवरी को अलीगढ़ में महात्मा गांधी के पुतले पर उनकी हत्या का सीन दोहराने वाली हिंदू महासभा की लीडर पूजा शकुन पांडेय और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को मंगलवार देश शाम गिरफ्तार किया गया है। बता दें दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस करीब एक हफ्ते से उनके ठिकानों पर दबिश कर रही थी। मामले में अशोक-पूजा समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नौरंगाबाद के बी दास कंपाउंड पर आयोजित शौर्य दिवस के कार्यक्रम में महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के बाद आग के हवाले कर दिया गया था।