महाराष्ट्र समेत देश के अलग अलग हिस्सों में वीर सावरकर को लेकर राजनीति का बवाल होता जा रहा है. भारत बचाओ रैली के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर पर निशाना साधा जिसके बाद शिवसेना ने मोर्चा खोलते हुए पलटवार किया था कि महापुरुषों का अपमान नहीं होना चाहिए. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर राहुल के बयान पर पलटवार किया. महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है.