New Update
लोकसभा चुनाव (loksabha chunav) के लिए धुआंधार प्रचार के लिए निकले पीएम नरेंद्र (narendra modi) मेरठ, रुद्रपुर के बाद गुरुवार शाम को जम्मू पहुंचे. वहां उन्होंने संबोधन की शुरुआत स्थानीय भाषा में की और मां वैष्णो देवी को प्रणाम किया. उन्होंने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि चुनावी अभियान के पहले ही दिन वो जम्मू (Jammu) पहुंचे हैं. पीएम ने कहा, 11 अप्रैल को जब आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे तो आतंकियों की सांसें तो टंग ही जाएगी, सीमा पार भी खलबली मच जाएगी. देखिए VIDEO
Advertisment