Pm Modi : सांसदों को PM मोदी का बड़ा तोहफा, नया आवास है खास

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों के लिए नए आवास का उद्घाटन किया. दिल्ली के बीडी मार्ग पर कुल 78 नए फ्लैट्स बनाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल सांसद करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान यहां अपने संबोधन में कहा कि इन फ्लैट्स में हर वो सुविधा दी गई है, जो सांसदों को काम करने में आसानी होगी. दिल्ली में सांसदों के लिए भवनों के लिए दिक्कत काफी वक्त से रही है, सांसदों को होटल में रहना होता है जिसके कारण आर्थिक बोझ आता था.

#Pmmodi #MPflats #Gangayamunasaraswatitower

      
Advertisment