New Update
Advertisment
नागरिकता कानून पर देशभर में मचे हंगामे के बीच रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली की. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि- ममता दीदी कोलकाता से यूएन चली गईं. कुछ साल पहले, वह संसद के सामने गुहार लगा रही थी कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए. दीदी क्या हो गया है आपको? आप क्यों बदल गई? आप अफवाह क्यों फैला रही हैं? चुनाव आते हैं और जाते हैं. आपको डर क्यों हो? आप किसका समर्थन कर रही हो ये पूरा भारत जानता है.