राज्यसभा से पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाों का अभिभाषण है. सदन से देश को काफी उम्मीदें है. लोकसभा में अभिभाषण पर चर्चा सकारात्मक रही. नए दशक के सत्र में निराशा मिली. गुलाम नबी आजाद ने कहा बिना चर्चा के जम्मू कश्मीर का फैसला किया.
#PMModiSpeech #RajyaSabha #GhulamNabiAzad