दुनिया की सबसे लंबी प्रतिमा बन कर तैयार हो चुकी है. कल बुधवार को पीएम मोदी सरदार पटेल की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण करेंगे. इस प्रतिमा की बात करें तो 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. अभी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा माना जाता है. इस बांध की क्षमता 12,000 मेगावाट और 250 मेगा वाट है। जिसमें रिवर बेड पावर हाऊस और कनल हैड पावरहाऊल लगा हुआ है। सरदार सरोवर बांध के रूप में बड़ा उपहार मिला है. यह बांध पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. इस बांध से बनी बिजली देश के तीन राज्यों में सप्लाई की जाएगी. जिसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात शामिल हैं. देखें न्यूज स्टेट की यह रिपोर्ट-