New Update
Advertisment
रामलीला मैदान से पीएम मोदी ने लाखों लोगों को संबोधित करते हुए नागरिकता कानून पर मचे बवाल और दिल्ली पुलिस पर हमलों को लेकर अपनी बात कही. मोदी ने कहा कि पुलिस न धर्म देखती है और न ही जाति पूछती है. पुलिस को न दिन दिखता है और न ही रात. वो जनता की मदद के लिए हमेशा खड़ी रहती है. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद 33 हजार पुलिसवालों ने शांति कायम करने के लिए शहादत दी. यह कोई छोटा आंकड़ा नहीं है. इस दौरान पीएम मोदी ने शहीदों अमर रहो के नारे भी लगवाए. लोगों ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए.