प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भगवद् गीता की पांडुलिपि के 11 खंड का विमोचन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हम श्रीमद्भागवतगीता की 20 व्याख्याओं को एक साथ लाने वाले 11 संस्करणों का लोकार्पण कर रहे हैं. मैं इस पुनीत कार्य के लिए प्रयास करने वाले सभी विद्वानों, इससे जुड़े हर व्यक्ति और उनके हर प्रयास को आदरपूर्वक नमन करता हूं. इस दौरान पीएम मोदी ने गीता ज्ञान की कई बातें कही. तो चलिए आपको बताते हैं पीएम मोदी की दस बड़ी बातें जो पीएम ने भगवद् गीता की पांडुलिपि के 11 खंड का विमोचन दौरान कही.
#PMMODI #Geetavolumes #PMmodiongeeta