News Nation Logo

गलवान घाटी के शहीदों पर PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ'

Updated : 17 June 2020, 05:43 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में LAC पर हुए विवाद पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. पीएम मोदी ने कहा है कि जिन जवानों की शहादत हुई है उसे व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व करना चाहिए कि वो मारते-मारते शहीद हुए.बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के हालातों पर वार्ता के पहले पीएम मोदी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारै सैनिक मारते-मारते मरे हैं. उन्होंने मंत्री और मुख्यमंत्रियों के साथ दो मिनट का मौन भी रखा.

#China #India-chinafaceoff #CCS