Advertisment

आज भी बढ़ा रेट, मुंबई में पेट्रोल 89 रू और डीजल 78 रू के करीब

author-image
abhiranjan kumar
New Update
Advertisment

पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को स्थिरता रहने के बाद गुरुवार को 17वें दिन एक बार फिर वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ. आज पेट्रोल के दामों में 0.13/लीटर की वृद्धि देखी गई जबकि डीजलके दामों मे 0.11/लीटर की वृद्धि. यानी ताज़ा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.00/लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 73.08/लीटर. वहीं बात अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की करें तो गुरुवार को पेट्रोल-डीजल ने मंहगाई का एक और उच्चतम रिकॉर्ड छू लिया है. मुंबई में आज पेट्रोल 88.39/लीटर जबकि डीजल 77.58/लीटर बिक रहा है.

Advertisment
Advertisment
Advertisment