पेट्रोल और डीजल के दामों में बुधवार को स्थिरता रहने के बाद गुरुवार को 17वें दिन एक बार फिर वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ. आज पेट्रोल के दामों में 0.13/लीटर की वृद्धि देखी गई जबकि डीजलके दामों मे 0.11/लीटर की वृद्धि. यानी ताज़ा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.00/लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 73.08/लीटर. वहीं बात अगर आर्थिक राजधानी मुंबई की करें तो गुरुवार को पेट्रोल-डीजल ने मंहगाई का एक और उच्चतम रिकॉर्ड छू लिया है. मुंबई में आज पेट्रोल 88.39/लीटर जबकि डीजल 77.58/लीटर बिक रहा है.