केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी. सरकार के आकलन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के इस फैसले से अगले छह महीने में 10,500 करोड़ रपये के राजस्व का नुकसान हो सकता है. पिछले महीने कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और आंध्रप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर करों में कटौती की. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 86.97 प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 77.45 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल और डीजल के दामों में 2.50 रु की कटौती हुई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल का दाम 86.97 है जबकि डीजल का दाम 77.45 है. मुंबई में पेट्रोल के दामों में 4.37 रु की कटौती हुई है जबकि डीजल के दामों में 2.65 रु की कटौती की गई है. तेल की उछलती कीमतों से मुंबई को बड़ी राहत मिली है. मुंबई में लगातार पेट्रोल के दाम 90 रु प्रति लीटर के पार कीमत पहुंच गई थी.
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें