Patna: CAA पर JDU में दरार, CM नीतीश कुमार का राज्यसभा सांसद पवन वर्मा पर बड़ा बयान- जहां जाना है जाएं

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

पटना में CM नीतीश कुमार ने JDU के राज्यसभा सांसद पवन वर्मा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें जहां जाना है जाएं. उनके जाने पर हमें कोई ऐतराज नहीं. अगर उन्हें बात करनी है तो पार्टी फोरम पर बात करें. कुछ लोगों के बयान से JDU को मत जोड़िए. पवन वर्मा ने CAA और NRC का विरोध किया था.

Advertisment
Advertisment