Patanjali परिधान का पहला स्टोर हुआ लॉन्च, लंगोट से लेकर कोट तक भारी छूट का ऐलान

author-image
arti arti
New Update

आयुर्वेदिक दवाओं के बाद डेयरी और रोज की जरूरत की वस्‍तुओं को लॉन्‍च करने के बाद पतंजलि ने कपड़ों के बाजार में कदम रख दिया है. पतंजलि ने अपना कपड़ों का पहला शोरूम दिल्‍ली में खोला है. इसका नाम परिधान रखा है. इस स्‍टोर में ​जींस, टीशर्ट, लंगोट से लेकर कोट, पैंट, स्पोट्र्स वीयर, वीमेंस वीयर तक शामिल हैं. परिधान स्टोर में लिवफिट, आस्था और संस्कार ब्रांड से कपड़ों की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी. शुरुअात में पतंजलि ने 25 फीसदी तक की छूट का ऑफर भी दिया है. देखें यह रिपोर्ट-

Advertisment
Advertisment