News Nation Logo

Parliament Winter Session : सदन के पहले दिन प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 सांसद राज्यसभा से निलंबित, कांग्रेस ने बुलाई बैठक

Updated : 30 November 2021, 06:50 AM

मॉनसून सत्र में हुए हंगामे का शीतकालीन सत्र में एक्शन हुआ है. हंगामा करने वाले 12 सासदों को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. इन सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है, जिसका मतलब हुआ कि ये सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनमें कांग्रेस, , तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के सांसद शामिल हैं. सांसदों को 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने पर सस्पेंड किया गया है.

#Congress #oppositionpartiesMeeting #AdhirRanjanChowdhury #PMModi #Parliamentwintersession #FarmLawsRepeal