New Update
Advertisment
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा मेरे और आपके बीच की ये बातचीत हैशटैग विदआउट फिल्टर है. राजस्थान की यशश्री के पूछे सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि जीवन में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसे इस दौर से गुजरना न पड़ा हो. हर किसी को इस दौर से गुजरना पड़ता है. कभी-कभी विफलता हमें ऐसा कर देती है. विफलताओं में भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं. किसी चीज में आप विफल रहे इसका मतलब है कि आप सफलता की ओर अग्रसर है.