Pariksha Pe Charcha 2020: पीएम मोदी ने कहा- विफलताओं में भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं, इससे डरे नहीं

author-image
Lekha Gaurkar
New Update

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा मेरे और आपके बीच की ये बातचीत हैशटैग विदआउट फिल्टर है. राजस्थान की यशश्री के पूछे सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि जीवन में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसे इस दौर से गुजरना न पड़ा हो. हर किसी को इस दौर से गुजरना पड़ता है. कभी-कभी विफलता हमें ऐसा कर देती है. विफलताओं में भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं. किसी चीज में आप विफल रहे इसका मतलब है कि आप सफलता की ओर अग्रसर है.

Advertisment
Advertisment