पंचायत को मिला था राष्ट्रपति अवॉर्ड, अब गरीबी में युवक खुद हल में लगकर जोत रहा खेत

author-image
Aditi Sharma
New Update

जिस पंचायत को कभी राष्ट्रपति से आदर्श ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) का अवॉर्ड मिला आज उसी पंचायत में एक युवक गरीबी में खुद हल में लगकर अपने खेत जोत रहा है. आदिवासी बाहुल्य झाबुआ (Jhabua) जिले में अब भी कई गरीब परिवार ऐसे हैं, जिन्हें सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला और ना ही स्थानीय स्तर पर उनकी कोई सुनवाई होती है. मजबूरन उन्हें अपनी गरीबी के साथ ही जीने पर मजबूर होना पड़ता है.

Advertisment
Advertisment