जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ ऑपरेशन जारी है...एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर समेत कई आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिय़ा है...जिससे आतंकी और उसके पाकिस्तानी आका बौखला गए हैं...और अब उन्होंने आतंक का नए मॉड्यूल से दहशत फैलाने की साजिश रची है...जिसे टारगेट किलिंग कहा जा रहा है..और इसमें निशाने पर हैं गैर-कश्मीरी नागरिक...