पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सामने घुटने टेकते हुए गुप्त बातचीत शुरू की है। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में तालिबानी गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी प्रमुख भूमिका निभा रहा है। इस बीच टीटीपी के एक धड़े ने दक्षिणी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हिंसक कार्रवाई रोकने का ऐलान भी कर दिया है। उधर, पाकिस्तान में हजारों लोगों की जान लेने वाले टीटीपी के साथ वार्ता शुरू करके प्रधानमंत्री इमरान खान बुरी तरह से घिर गए हैं और विपक्ष ने सवालों की झड़ी लगा दी है।