पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा (Quetta) में बुधवार रात एक लग्जरी होटल (Luxury Hotel) के बाहर हुए धमाके (Blast) में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि होटल की पार्किंग में कार धमाका हुआ. पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने बताया कि इस होटल में चीनी राजदूत (China’s ambassador) ठहरे हुए थे. लेकिन वह धमाके के दौरान वहां मौजूद नहीं थे. पाकिस्तान तालिबान (Pakistan Taliban) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
#Pakistan #Taliban #Quettablast