बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले रोज की तरह विधानसभा के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को उठाया और सरकार से उसके समाधान की मांग की. इसी क्रम में एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम (Akatarul Imam) ने बड़ी मांग की. हाथ में पोस्टर लिए अपने सहयोगी विधायकों के साथ नारेबाजी कर रहे अख्तरुल इमाम ने कहा कि बिहार के सीमांचल के इलाकों में धारा-371 लागू हो.
#Biharassembly #AIMIM #Seemanchal #section-371 #AsaduddinOwaisi #MissionUP2022