आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए फिलीपींस की राजधानी मनीला पहुंचे पीएम मोदी ने वहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया।
पीएम ने कहा, दुनिया के अशांत क्षेत्रों में भारत के जवान तैनात हैं। शांति हमारे रगों में हैं। तभी हमारे पूर्वजों ने वसुधैव कुटंबकम का मंत्र दिया था।
पीएम ने कहा, इतिहास कितना ही भव्य क्यों ना हो वर्तमान उतना ही उज्जवल तेजस्वी और पराक्रमी होना चाहिए तब दुनिया झुकती है।
मोदी ने कहा, हमारा भव्य भूतकाल से प्रेरणा लेना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही 21 वीं सदी अगर एशिया की सदी मानी जाती है तो हमारा कर्तव्य है कि हम इसे हिन्दुस्तान की सदी बनाएं।