Opreation Baghdadi: US ने जारी किए 'ऑपरेशन बगदादी' की मौत के वीडियो, डेल्टा फोर्स ने की थी बगदादी की घेराबंदी

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वाला बगदादी की मौत के बाद अब उसका एक वीडियो अमेरिका ने जारी किया है. बगदादी के खिलाफ किए गए इस ऑपरेशन में अमेरिकी कमांडो बगदादी के ठिकाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं. US डेल्टा फोर्स ने बगदादी के अड्डों पर आसमानी हमला करके आतंक का खात्मा किया. सीरिया के बारिशा में 26 अक्टूबर को बगदादी की मौत हुई थी.

      
Advertisment