New Update
Advertisment
20 महीने पहले जो विजन देखा था.. वो अब साकार होने जा रहा है... इंडिया गेट के पास जब आप जाएंगे.. तो एकदम बदला हुआ नजारा मिलेगा.. बोट क्लब से लेकर पुराने लैंप शेड सबकुछ बदल दिए गए हैं.. 3 किलोमीटर के दायरे में सबकुछ नया है.. विकास राजपथ से आगे बढकर कर्तव्य पथ पर दौड़ रहा है.. जो नया आकार ले रहा है.. जिसके आयाम में त्रिभुजकारी संसद भवन है.. वहीं साउथ और नॉर्थ ब्लॉक को भी नए सिरे से बनाया जा रहा है.. हां कुछ ऐसी भी इमारते हैं.. जिन्हें बदला नहीं गया है.. इस रिपोर्ट के जरिए समझिए.. आखिर सेंट्रल विस्टा के जरिए क्या बदला.. और क्या नहीं बदला...
#kartavyapath #centralvista #KartavyapathDelhi