अब आप दिल्ली में ही कर सकते हैं पूरे देश की ऐतिहासिक इमारतों का दीदार

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

ये देश विदेश के पर्यटकों के लिए तोहफा है. दिल्ली में घूमने की एक नई जगह मिल गई है. दक्षिणी निगम ने 'वेस्ट टू वेल्थ' की अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए पंजाबी बाग क्षेत्र में एक बेहद आकर्षक 'भारत दर्शन पार्क' विकसित किया है. शनिवार को पार्क का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह ने किया व इसके बाद आम लोग भी इस पार्क में आकर देश की संस्कृति को जान सकेंगे.

#bharatdarshanpark #Delhibharatdarshanpark #Amitshah

      
Advertisment