किम जोंग उन की सनक करवाएगी वर्ल्ड वॉर....जी हां..उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन दुनिया में सर्वनाश लाने की तैयारी में जुटा है...सनकी किम ऐसे ऐसे घातक हथियार जमा कर रहा है...जिसका बारूद फटा..तो तय है कि महातबाही से दुनिया को कोई बचा नहीं पाएगा...किम की सनक की ट्रेलर एक बार फिर नजर आया है...जब उसने दक्षिण कोरिया को धमकाने के लिए बैलिस्टिक मिसाइल से फायर किया..उत्तर कोरिया ने अपनी मिसाइल ताकत दिखाने के लिए बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है...जिसके बाद दुनिया के फ्रंट पर तनातनी और बढ़ गई है.
#korea #kimjongun #SouthKorea #KimJongUn #america