New Update
नोएडा में मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाली छात्रा की एक कॉपी उसके स्टडी टेबल से बरामद की है। कॉपी के एक पन्ने पर दो बार लिखा है, आई एम फेलियर यानी मैं असफल हूं। पुलिस औऱ लड़की के घरवालों ने कंफर्म किया कि यह हैंडराइटिंग लड़की की ही है। वहीं पेज पर आई एम डंब भी लिखा है। लड़की ने पेज पर लिखा कि आई हेट माइसेल्फ यानी मैं अपने आप से नफरत करती हूं। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उसने दो शिक्षकों की शिकायत की थी जो साइंस और सोशल साइंस पढ़ाते थे।
Advertisment
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us