रेप के मामले में एक हफ्ते बाद भी अनुराग कश्‍यप पर कार्रवाई नहीं, पायल घोष ने दी अनशन की चेतावनी

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Advertisment

पायल घोष को आखिर इंसाफ कब मिलेगा? कब होगी अनुराग कश्‍यप की गिरफ्तारी? 22 सितंबर को पायल घोष ने अनुराग कश्‍यप के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. अब पायल घोष ने अनशन करने की चेतावनी दी है. पायल घोष ने कार्रवाई की डिटेल मांगी तो वर्सोवा पुलिस ने कहा कि जांच अधिकारी अभी उपलब्‍ध नहीं हैं, लिहाजा आप कल थाने आइए. अनुराग कश्‍यप के खिलाफ धारा 376, धारा 354, धारा 382, धारा 341 के तहत पायल घोष ने मुकदमा दर्ज कराया है. इन धाराओं में अनुराग कश्‍यप को एक महीने से लेकर 10 साल तक की जेल हो सकती है. #PayalGhosh #AnuragKashyap

      
Advertisment