Patna के गांधी मैदान ब्लास्ट केस में दोषियों को आज सजा सुनाएगी NIA Court

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

आठ साल पहले यानी 27 अक्टूबर को ही 2013 को पटना के गांधी मैदान में भाजपा (BJP) की हुंकार रैली के दौरान सिलसिलेवार बम ब्लास्ट (Patna Serial Blast) हुआ था. इस धमाके के दौरान नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत तमाम नेता गांधी मैदान में मौजूद थे. गांधी मैदान से पहले एक धमका पटना जंक्शन पर भी हुआ था. इस धमाके 6 लोगों की मौत हुई थी वहीं करीब 84 लोग घायल हुए थे.

#PatnaGandhiMaidanblast #NIACourt #GandhiMaidanblast

      
Advertisment