बजट (देश का बहीखाता) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा. वहीं एक दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के दौरान भी 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की जरूरत पर जोर दिया. पीएम मोदी ने पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था अर्थ भी बताया. उन्होंने कहा कि दौड़ना ही न्यू इंडिया का सरोकार है. भारतीय अर्थव्यवस्था में पूरी संभावना है. हमारे सपने 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था से जुड़े हुए हैं.