पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने और उस पर प्रतिबंध लगाने पर संयुक्त राष्ट्र बुधवार को फैसला कर सकता है. अजहर को यूएन द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित करवाने में भारत पूरा प्रयास कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज कराने का आज (13 मार्च) आखिरी दिन है और अब तक किसी सदस्य ने ऐसा कदम नहीं उठाया है. पिछली बार मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की राह में बाधा बनने वाले चीन ने भी सुरक्षा परिषद में रखे गए इस प्रस्ताव के खिलाफ अब तक आपत्ति दर्ज नहीं कराई है.वैश्विक आतंकी घोषित करने की प्रक्रिया में आपत्ति दर्ज कराने की समयसीमा बुधवार को 3 बजे (भारतीय समयानुसार- गुरुवार रात 12:30 बजे) है, अगर इतने समय में कोई विरोध नहीं आता है तो यह स्वत: निर्णय हो जाएगा. सभी देशों की नजरें चीन पर टिकी हैं.