India Pakistan Tension: भारत-पाक सीमा पर बनते जा रहे जंग जैसे हालात

author-image
Rashmi Sinha
New Update

Surgical Strike 2 के बाद भारत-पाक सीमा पर हलचल तेज है. LoC पर लगातार दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. इस दौरान अगर गलती से भारत-पाकिस्तान (War Between India and Pakistan) के बीच जंग होती है और उस जंग में दोनों देश अपने सिर्फ आधे परमाणु बम (Atom Bomb) का ही बटन दबा दें तो हिंदुस्तान (India) और पाकिस्तान (Pakistan) में तो एक झटके में ही दो करोड़ दस लाख लोग मारे जाएंगे. इसका असर ना सिर्फ बाकी पड़ोसी मुल्कों बल्कि आधी दुनिया को भी झेलना पड़ेगा.

Advertisment
Advertisment