News Nation Logo

Surgical Strike 2: एयर स्ट्राइक में तबाह हुए जैश के अड्डे, देखें तस्वीरें

Updated : 27 February 2019, 11:28 AM

बता दें 14 फरवरी 2018 को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 ने एलओसी के पार नियंत्रण रेखा के पास आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की और उनके कैंप ध्वस्त कर दिए. इन कैंपों पर करीब 1000 किलो के बम गिराए गए. खबरों की मानें तो हमले में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं. इस बीच चार आतंकियों की तस्वीरें भी सामने आईं, जो एयरस्ट्राइक के दौरान निशाने पर थे. भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के दौरान मौलाना अम्मार (जो अफगानिस्तान और कश्मीर ऑपेरशन से जुड़ा था) और मौलाना ताल्हा सैफ (मौलाना मसूद अजहर का भाई था) निशाने पर थे.