News Nation Logo

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हाई अलर्ट , अर्द्धसैनिक बलों को किया गया तैनात

Updated : 27 February 2019, 02:03 PM

पाकिस्तान के साथ लगे सीमा पर तनाव के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद देश के सभी अर्द्धसैनिक बलों को अलर्ट रहने को कहा गया है. राजनाथ सिंह ने सीमा स्थिति के बारे में सभी को जानकारी दी. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, इंटेलीजेंस ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख अनिल कुमार धस्माना के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इसके अलावा बैठक में बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ के महानिदेशक (डीजी) भी मौजूद थे. एनएसए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी जानकारी दी है.