समर शेष है: जम्मू कश्मीर के मर्ज की दवा क्या है?
Updated : 24 February 2019, 08:10 PM
अलगावादी नेता यासिन मलिक की गिरफ्तारी के बाद कश्मीर में 100 कंपनी पेरा मिलिट्री फोर्स की तैनात की गई. इस पर मेहबूबा मुफ्ती पर अलगावादियों के साथ खड़ी दिखी. यह कहते हुए की सोच को कैद नहीं कर सकते हैं. अलगावादियों ने घाटी में आज बंद की अपील की है हांलाकि बंद एक वजह 35 Aभी है. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहुत जल्द सुनवाई भी हो सकती है. देखिए VIDEO