Sabse Bada Mudda : क्या पाकिस्तान पर हमला करने का वक्त आ गया है?
Updated : 28 February 2019, 09:09 AM
वायुसेना का पाकिस्तान पर प्रहार जारी है. दूसरे दिन भी वायुसेना ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया.भारत ने पाकिस्तान के एक F 16 विमान को मार गिराया है, हर बार पाकिस्तान अपनी हदे तोड़ा और भारत हर बार उसका मूहतोड़ जवाब दे रहा है. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या अब यह लूक्का छिपी का खेल यू ही चलता रहेगा या फिर आमने सामने होगी कोई बात ? देखिए VIDEO