राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर सियासी पारा गरमाता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन के वीटो लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमले का बीजेपी ने करार जवाब दिया है. बीजेपी ने कहा- चीन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में भी नहीं होता. यह सब आपके दादा की ही करनी का नतीजा है. आपके दादा ने भारत की कीमत पर उन्हें सुरक्षा परिषद में चीन की सदस्यता उपहार में दी थी.