राहुल गांधी में जयपुर में पीएम मोदी पर निशानेबाजी की है. उनका कहना है कि आज बाकी दुनिया में हिंदुस्तान को रैप कैपिटल माना जाता है हर दिन कहीं न कहीं किसी महिला से बलात्कार की खबर आती है. प्रधानमंत्री इसके बारे में नहीं बोलेंगे.’ राहुल ने कहा कि युवाओं के बल पर ही ‘मेड इन चाइना’ का मुकाबला ‘मेड इन इंडिया’ कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी समझती है कि इस देश को केवल एक शक्ति बदल सकती है और वह है हिंदुस्तान का युवा, हिंदुस्तान का विद्यार्थी.