LIVE: छात्रों के बीच पहुंचे राहुल गांधी

author-image
Sahista Saifi
New Update

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्‍टेडियम में शनिवार को काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित किया। राहुल गांधी 'शिक्षा: दशा और दिशा' नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों से संवाद किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गई. एडहॉक शिक्षकों को लेकर छात्र के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, सामान्य बात है कि यह इस पर निर्भर करता है कि आप शिक्षा पर कितना खर्च कर रहे हैं. इनमें सुधार के लिए बजट में ज्यादा राशि खर्च करने की जरूरत है.राहुल गांधी ने छात्रों से कहा, आज एक ही विचारधारा के लोग विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में बैठाए जा रहे हैं, यह आपका अपमान है.राहुल गांधी ने कहा- सरकार ने उद्योगपतियों को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए. राहुल गांधी ने पूछा- क्‍या पिछले 5 साल में कोई नई यूनिवर्सिटी खोली गई, किसानों का कर्ज माफी नहीं हुआ.

Advertisment
Advertisment