पाकिस्तान सीमा पार से पंजाब में एक बार फिर खालिस्तानी आतंकवाद को सक्रिय करने की पुरजोर कोशिश में है. बीते दिनों ड्रोन से हथियारों की आपूर्ति के तार खालिस्तान समर्थक संगठन रेफरेंडम 2020 से जुड़ने के बाद राज्य भर की पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है. गुरुवार को भी फिरोजपुर के शांति नगर में एक हैंड ग्रेनेड बरामद होने से पुलिस महकमे में चिंता की लहर दौड़ गई है. तरनतारन में ड्रोन से भेजे गए हथियारों की बरामदगी और पकड़े गए आतंकियों के खुलासे के बाद पंजाब पुलिस के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही हैंड ग्रेनेड बरामदगी की सूचना सेना समेत एनआईए को भी दे दी गई है