पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर चौतरफा चढ़ाई शुरू कर दी है। भारत ने पाकिस्तान की तरफ जाने वाला 20 प्रतिशत पानी रोक दिया है। भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान की तरफ बहने वाले भारतीय हिस्से के पानी को रोकने का फैसला किया है. इस फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हम पाकिस्तान की तरफ पूर्वी दिशा से बहने वाले पानी का मुंह मोड़ेंगे जिससे जम्मू-कश्मीर और पंजाब के हमारे लोगों को इसका सीधा फायदा होगा.