News Nation Logo

Pulwama Attack: सोपोर में 26 घंटे चला आतंकियों का एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर

Updated : 23 February 2019, 12:01 PM

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले स्थित सोपोर के वारपोरा इलाके में शुक्रवार सुबह एक फिर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी , जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने वारपोरा गांव में सर्च अभियान शुरू किया, इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। 26 घंटे के बाद दोनों आतंकियों को मार गिराया गया है। बता दें आसपास के क्षेत्रों में इंटर सेवाएं बंद कर दी गई थीं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से यह दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले पुलवामा में एनकाउंटर हुआ था.