पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. LOC बॉर्डर के पास जहां पाकिस्तान की हलचल बढ़ गई है तो वहीं भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां भेजकर सुरक्षा बढ़ा दी हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने बॉर्डर के आसपास वाले गांवों को खाली करने को कहा है. साथ ही पाकिस्तान सरकार ने अपनी सेना को भारत द्वारा होने वाले संभावित हमले के लिए तैयार रहने को कहा है. इस ओर भारत पाकिस्तान पर लगातार कूटनीतिक दबाव बना रहा है, जिससे पाकिस्तान की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है.