New Update
Advertisment
प्रियंका गांधी में उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि दिखती है। प्रियंका भी अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह ही साड़ी पहनती हैं और उन्हीं की तरह कई बार लोगों से मिलती भी हैं। उनके बातचीत का तरीका भी इंदिरा गांधी से प्रेरित लगता है. शायद उन्हें विरासत में अपनी दादी की राजनेतिक गुण भी मिले है.अब देखना है कि प्रियंका इंदिरा गांधी की तरह कांग्रेस विजयश्री तक पहुंचाती हैं.