प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज और गोरखपुर में होंगे. दोनों ही जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कुंभ की नगरी में प्रधानमंत्री मोदी पतित पावनी गंगा में श्रृद्धा की डुबकी भी लगाएंगे. सबसे पहले मोदी गोरखपुर में 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 की पहली किस्त देंगे. किसानों के संबोधन के साथ ही गोरखपुर के लोगों को पीएम बड़ी सौगात भी देने जा रहे हैं. मोदी मंच से ही 2003 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को लोकार्पण एवं 8422 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.