Advertisment

PNB स्कैम: लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूम रहा नीरव मोदी, देखें वीडियो

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

भारत की जांच एजेंसियां जिसकी तलाश कर रही हैं, वह लंदन की सड़कों पर घूम रहा है. पीएनबी को करोड़ों रुपये का चुना लगाकर विदेश भागा हीरा कारोबारी नीरव मोदी पहली बार कैमरे में कैद हुआ. बढ़ी दाढ़ी में नीरव मोदी बेखौफ नजर आया. उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि भारत की एजेंसियां उसे तलाश रही हैं.द टेलीग्राफ यूके का दावा है कि सड़क पर घूम रहे नीरव मोदी से कई सवाल किए गए, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जबाव नहीं दिया. सवालों का जवाब देने के बजाए नीरव मोदी सिर्फ नो कमेंट बोलता रहा. जांच एजेंसियों ने बताया कि वे नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के सिलसिले में यूके के अधिकारियों से खुश नहीं हैं. नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने के बाद हमने ब्रिटेन के अधिकारियों को उनके पते पर प्रत्यार्पण का अनुरोध भेजा. अधिकारियों से उम्मीद की जाती थी कि वे नीरव को अस्थायी रूप से गिरफ्तार करेंगे, ताकि न्यायिक प्रक्रिया शुरू हो सके लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Advertisment
Advertisment
Advertisment