Article 370 Scrapped: जो 70 साल से हो न सका उसे हमने 70 दिन में करके दिखा दिया: पीएम मोदी

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने आज लाल किले से अपने भाषण में जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर बात करते हुए एक बड़ा संदेश दिया है कि जो देश में 70 साल से नहीं हो सका वो बीजेपी ने केवल 70 दिनों में ही करके दिखा दिया. जम्मू कश्मीर की जनता को जिन अधिकारों से वंंचित रखा जाता रहा है अब ऐसा नहीं होगा. लाल किले की प्राचीर से ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधताे हुए कि कांग्रेस में पॉलिटिकल विल पावर की कमी थी जिस वजह से आज तक 370 और 35 A को भारत को इतने सालों से ढोना पड़ा.

      
Advertisment