News Nation Logo

करतारपुर कॉरिडोर निर्माण के रूप रेखा पर चर्चा के लिए पाकिस्तानी दल वाघा बॉर्डर पहुंचा

Updated : 14 March 2019, 12:54 PM

करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण को मूर्त रूप देने के लिए भारत और पाकिस्तान के दल गुरुवार को अटारी-वाघा बॉर्डर पर चर्चा के लिए पहुंचे. पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वाघा बॉर्डर पर पहुंचकर इस कॉरिडोर निर्माण योजना से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करेंगे. दोनों पक्षों की इस बैठक के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी 28 मार्च को इस्लामाबाद का दौरा करेंगे. दोनों देशों के बीच इस परियोजना पर बनी सहमति के 3 महीनों के बाद यह बैठक हो रही है. यह कॉरिडोर पाकिस्तान के नारोवल जिले के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले से जोड़ेगा.