करतारपुर कॉरिडोर निर्माण के रूप रेखा पर चर्चा के लिए पाकिस्तानी दल वाघा बॉर्डर पहुंचा

author-image
Rashmi Sinha
New Update

करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण को मूर्त रूप देने के लिए भारत और पाकिस्तान के दल गुरुवार को अटारी-वाघा बॉर्डर पर चर्चा के लिए पहुंचे. पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वाघा बॉर्डर पर पहुंचकर इस कॉरिडोर निर्माण योजना से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करेंगे. दोनों पक्षों की इस बैठक के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी 28 मार्च को इस्लामाबाद का दौरा करेंगे. दोनों देशों के बीच इस परियोजना पर बनी सहमति के 3 महीनों के बाद यह बैठक हो रही है. यह कॉरिडोर पाकिस्तान के नारोवल जिले के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले से जोड़ेगा.

Advertisment
Advertisment