News Nation Logo

Pakistan: FATF की बैठक आज, पाकिस्‍तान को ब्‍लैकलिस्‍ट करने पर हो सकता है फैसला

Updated : 18 October 2019, 10:25 AM

अपने आंगन में आतंकवाद की फसल उगाने वाले पाकिस्तान को अब दुनिया के सामने कौड़ी-कौड़ी को मोहताज होना पड़ रहा है. पाकिस्तान को पैसे के लिए FATF यानी फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स के आगे सवाल झेलने पड़ रहे हैं. आतंकवाद को आर्थिक रसद मुहैया करवाने के सवाल पर अंतरराष्ट्रीय कठघरे में खड़े पाक पर FATF आज अपना नतीजा सुनाएगा. उम्मीद यहीं जताई जा रही है कि आतंक के खिलाफ कार्रवाई की नाकामी की कालिख का रंग और गहरा हो जाए. अगर पाक ब्लैक लिस्ट होने से बच भी जाए तो उसे कई सवालों और समीक्षाओं से गुजरना होगा. हालाकि बीते पांच दिनों से पेरिस में चल रहे फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की सालाना बैठक में पाकिस्तान के हिमायती दोस्त चीन, मलेशिया, तुर्की जैसे मुल्क उसकी मदद में लगे हुए हैं